• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Vijay Mallya, liquor business, passport,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (17:33 IST)

भारत लौटना चाहते हैं विजय माल्या

भारत लौटना चाहते हैं विजय माल्या - Vijay Mallya, liquor business, passport,
नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या ने दिल्ली की एक अदालत को शुक्रवार को सूचित किया कि वे भारत लौटना चाहते हैं लेकिन भारतीय प्राधिकरण द्वारा उनका पासपोर्ट निलंबित किए जाने से वे वापस आने में असमर्थ हैं।
माल्या ने फेमा उल्लंघन मामले में समन का कथित रूप से पालन नहीं करने को लेकर दर्ज मामले में अपने वकील के जरिए मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमीत दास के समक्ष यह बात कही।
 
अदालत ने 9 जुलाई को माल्या को व्यक्तिगत उपस्थिति से दी गई छूट रद्द कर दी और अपने समक्ष उपस्थित होने को कहा। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने अपने आवेदन में माल्या हेतु अदालत से अनुरोध किया कि कुछ समय दिया जाए ताकि उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।
 
अधिवक्ता ने माल्या द्वारा भेजे गए ई-मेल की प्रति अदालत को दी जिसमें कहा गया है कि उन्हें अपनी बात कहने का कोई मौका दिए बिना उनका पासपोर्ट 23 अप्रैल 2016 को निलंबित कर दिया गया।
 
हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि माल्या कई अन्य मामलों में कार्यवाही से भाग रहे हैं और उनकी शुक्रवार की अर्जी पर जवाब देने के लिए समय देने का अनुरोध किया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 अक्टूबर की तारीख तय की है। (भाषा)