बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee, dollar, currency trading
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (12:05 IST)

रुपया 71.79 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर

Rupee
मुंबई। शुरुआती कारोबार में सुधार के लक्षण दिखाने के बाद बुधवार को रुपए में जल्द ही गिरावट देखी गई। डॉलर के मुकाबले यह 21 पैसे टूटकर 71.79 पर पहुंच गया। इसकी अहम वजह बैंकों और आयातकों की ओर से डॉलर की अचानक की गई लिवाली रही।


मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे टूटकर 71.58 पर बंद हुआ था। इसके बाद सुबह इसमें सुधार देखा गया और यह 71.43 पर खुला। सुबह के कारोबार में रुपया अस्थिर रहकर डॉलर के मुकाबले 71.40 से 71.79 के बीच बना हुआ है।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं के संकट में रहने और कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बनी तेजी के चलते रुपए की अनुमानित मांग से इसका रुख उतार-चढ़ाव भरा बना हुआ है। इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के लगातार मजबूत होने से भी रुपए में गिरावट का दौर जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कानपुर में पदस्थ IPS अधिकारी ने खाया जहर, हालत गंभीर