• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Industries rights issue
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2020 (21:07 IST)

रिलायंस के राइट्स इश्यू की आरई प्लेटफार्म पर धमाकेदार इंट्री, निवेशकों ने हाथोंहाथ लपका

रिलायंस के राइट्स इश्यू की आरई प्लेटफार्म पर धमाकेदार इंट्री, निवेशकों ने हाथोंहाथ लपका - Reliance Industries rights issue
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के राईट्स इश्यू ने बुधवार को भारतीय प्रतिभूति एंव विनिमय बोर्ड (सेबी) राइट्स इनटाइटलमेंट (आरई) प्लेटफार्म पर धमाकेदार एंट्री की और पहले दिन ही 40 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।
 
राइट इश्यू आज खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कारोबार के पहले दिन आरई 39.53 फीसदी ऊपर 212 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में यह 158.05 रुपए पर खुला और इसके बाद पीछे नहीं हटा और निवेशकों ने इसे हाथोंहाथ लपका और समाप्ति पर 212 रुपए पर बंद हुआ।
 
रिलायंस के आरई की डिमांड इतनी थी कि कारोबार के दौरान इसकी मांग काफी अधिक रही। एनएसई में आज रिलायंस के 2.91 करोड़ आरई शेयरों का कारोबार हुआ। रिलायंस के 2.55 करोड़ शेयरों में ही लेन-देन हुआ।

अब तक शेयरधारक जो राइट्स इश्यू में आवेदन नहीं करते थे, उनका आरई खत्म हो जाता था या किसी और को मुफ्त में हस्तांतरण करना होता था। देश के इतिहास में पहली बार स्टॉक एक्सचेंज पर आरई ट्रेडिंग शुरू हुई। इसकी शुरुआत रिलायंस के आरई से हुई है। आज कारोबार के लिए आरई ट्रेडिंग प्राइस बैंड नीचे 91.15 रुपए और ऊंचे स्तर पर 212.65 रुपए था।
 
रिलायंस के राइट्स इश्यू के शेयर लेने के लिए आरई खरीदने की आखिरी तारीख 29 मई है। 2 जून तक आरई निवेशक के खाते में आ जाएंगे और वह पहली किश्त का भुगतान 3 जून तक कर सकते हैं।

सेबी के नियमों के मुताबिक राइट्स इश्यू के आखिरी दिन से 4 दिन पहले आरई कारोबार बंद हो जाता है। इन शेयरों में इंट्रा डे ट्रेडिंग नहीं की जा सकती है। इसमें सिर्फ आरई की डिलीवरी मिलने पर ही कारोबार किया जा सकता है।
 
 
रिलायंस के राइट्स इश्यू की कीमत 1257 रुपए प्रति शेयर है। इसके लिए 25 फीसदी की पहली किश्त (314.25 रुपए) को निवेशकों को 3 जून को देना होगा। इसके बाद 314.25 रुपए की अगली किस्त निवेशक मई 2021 में दे और बचा हुआ 50 फीसदी हिस्सा (628.50 रुपए) नवंबर 2021 तक चुकाना है।
आरई शेयर मूल्य (19 मई के बंद भाव 1480.90 रुपए) और राइट इश्यू 1257 रुपए का अंतर है। एनएसई में आज रिलायंस के शेयर का बंद भाव 1433.70 रुपए अर्थात कल से 24.80 रुपए 1.76 प्रतिशत ऊपर रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Webdunia Night Reporter : रात के सन्नाटे में भी मुस्तैद हैं कोरोना योद्धा, पुलिस का ऐसा चेहरा नहीं देखा होगा कभी..