गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. PTM, inbox, new feature, android
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (22:26 IST)

पेटीएम ने इनबाक्स का नया फीचर जोड़ा

पेटीएम ने इनबाक्स का नया फीचर जोड़ा - PTM, inbox, new feature, android
नई दिल्ली। प्रमुख मोबाइल भुगतान प्लेटफार्म पेटीएम ने अपने एप में एक नया फीचर इनबाक्स जोड़ा है। इस फीचर में अन्य मैसेजिंग एप की तरह ग्रुप बनाए जा सकते हैं और फोटो व वीडियो भेजे जा सकते है।  

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इनबाक्स एक मैसेजिंग सेवा है जिसके जरिए उपयोक्ता अपने परिजनों के साथ बातचीत संदेश कर सकेगा। इसके साथ ही धन का आदान प्रदान भी इसी फीचर के माध्यम से किया जा सकेगा।
 
इस फीचर में अन्य मैसेजिंग एप की तरह ग्रुप बनाए जा सकते हैं और फोटो व वीडियो भेजे जा सकते है। कंपनी का कहना है कि पेटीएम इनबॉक्स फीचर फिलहाल एंड्रायड पर उपलब्ध होगा और आईओएस पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी बोले, 'लॉफिंग क्लब' बन गई है कांग्रेस...