रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp New Feature,
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2017 (18:25 IST)

व्हाट्‍सएप में होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव...

Whatsapp
व्हाट्‍सएप अपने यूजर्स के लिए नए प्रयोग करता रहता है। अब व्हाट्‍सएप यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए नया फीचर लांच करने की तैयारी में है। इस फीचर्स से इसके उपभोक्ता व्हॉट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ हर तरह के फॉर्मेंट की फाइल शेयर कर सकेंगे। इसे ग्रुप में भी भेजा जा सकेगा। यह व्हाट्‍सएप में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।
 
इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स पीडीएफ, वर्ड, स्प्रेडशीट्स और स्लाइड्स जैसी फाइल को ग्रुप्स और अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर कर पाएंगे। व्हॉट्सएप इस फीचर का प्रयोग कर रहा है, इसे कब तक जारी किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
 
अभी व्हॉट्सएप के आईओएस वर्जन पर 128 एमबी, एंड्राइड वर्जन पर 100 एमबी और व्हॉट्सएप वेब पर 64 एमबी तक की फाइल को शेयर किया जा सकता है। यूजर्स थर्ड पार्टी एप के जरिए भी व्हॉट्सएप पर पीडीएफ और डॉक फाइलें भेजी जा सकती हैं। अब SendAnyFile एप के जरिए किसी भी फॉर्मेट की फाइल को भेजा जा सकेगा। यह एप Android पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें
जीएसटी पर जेटली ने महबूबा को लिखा खत