बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. PSB banks in profit in third quarter
Written By
Last Modified: रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (13:01 IST)

तीसरी तिमाही में बैंकों की बल्ले-बल्ले, PSB क्षेत्र की इन 3 बैंकों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

तीसरी तिमाही में बैंकों की बल्ले-बल्ले, PSB क्षेत्र की इन 3 बैंकों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा - PSB banks in profit in third quarter
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सम्मिलित रूप से कुल 29,175 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है जो एक साल पहले की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक सबसे ज्यादा फायदे में रही।
 
सार्वजनिक बैंकों के अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही परिणामों के अनुसार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का लाभ139 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 775 करोड़ रुपए हो गया। कोलकाता स्थित यूको बैंक दूसरे स्थान पर है जिसने तीसरी तिमाही में 653 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के उसके लाभ से 110 प्रतिशत अधिक है।
 
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक भी तिमाही में 100 प्रतिशत से अधिक लाभ वृद्धि हासिल करने में सफल रहे हैं। मुंबई स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2,245 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 107 प्रतिशत अधिक है। चेन्नई स्थित इंडियन बैंक का भी लाभ 102 प्रतिशत बढ़कर 1,396 करोड़ रुपए हो गया।
 
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों ने सम्मिलित रूप से कुल 29,175 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 17,729 करोड़ रुपए का था। इस तरह इन बैंकों के संयुक्त लाभ में 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
 
वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में सार्वजनिक बैंकों ने 70,166 करोड़ रुपए का कुल लाभ अर्जित किया है जो एक साल पहले के 48,983 करोड़ रुपये की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है।
 
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 15,306 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था, जो सितंबर तिमाही में बढ़कर 25,685 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 29,175 करोड़ रुपए हो गया। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
UP में बोरे में बंद महिला का नग्न शव मिलने से हड़कंप