गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. पेट्रोल - डीजल की कीमतें रहीं स्थिर, दिल्ली में पेट्रोल 90.78 और डीजल 81.10 रुपए प्रति लीटर
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (10:10 IST)

पेट्रोल - डीजल की कीमतें रहीं स्थिर, दिल्ली में पेट्रोल 90.78 और डीजल 81.10 रुपए प्रति लीटर

Petrol Diesel
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के बावजूद घरेलू स्तर पर 2 दिनों तक कमी आने के बाद शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव रहा। 2 दिनों में पेट्रोल 39 और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ है।

 
तेल विपणन करने वाली कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 90.78 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.10 रुपए प्रति लीटर है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 16 दिन में करीब 15 फीसदी गिर चुका है। यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर के चलते वहां ईंधन की मांग घटने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते कच्चे तेल की कीमत घटकर 62 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लखनऊ व गौतमबुद्ध नगर के बाद अब कानपुर और वाराणसी में भी लागू होगी पुलिस आयुक्त प्रणाली...