सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol, Diesel
Written By
Last Updated : रविवार, 27 अगस्त 2017 (20:14 IST)

जानिए जुलाई में इतना महंगा हुआ पेट्रोल

जानिए जुलाई में इतना महंगा हुआ पेट्रोल - Petrol, Diesel
नई दिल्ली। इस साल जुलाई से पेट्रोल के दाम 6 रुपए लीटर बढ़े हैं। इस समय पेट्रोल की दर 3 साल के अपने उच्च स्तर पर है। पेट्रोल कीमतों में प्रतिदिन मामूली संशोधन होता है।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार जुलाई की शुरुआत से डीजल कीमतों में 3.67 रुपए लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस समय दिल्ली में डीजल 57.03 रुपए लीटर के अपने 4 महीने के उच्चस्तर पर है। 
 
16 जून को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 65.48 रुपए लीटर था, जो 2 जुलाई को घटकर 63.06 रुपए रुपए लीटर पर आ गया। हालांकि उसके बाद से सिर्फ 4 दिन छोड़कर प्रतिदिन पेट्रोल कीमतों बढ़ोतरी हुई है। 
 
इन 4 मौकों पर पेट्रोल का दाम 2 से 9 पैसे लीटर घटा था। इसी तरह डीजल का दाम 16 जून को 54.49 रुपए लीटर था। यह 2 जुलाई को 53.36 रुपए लीटर पर आ गया। उसके बाद से डीजल का दाम बढ़ रहा है। दिल्ली में इस समय पेट्रोल का दाम 69.04 रुपए प्रति लीटर है। यह अगस्त 2014 के दूसरे पखवाड़े के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। उस समय पेट्रोल 70.33 रुपए लीटर है। 
 
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने जून में महीने की पहली और 16 तारीख को कीमतों में संशोधन की 15 साल पुरानी परंपरा को छोड़ दिया था। 16 जून से कीमतों में प्रतिदिन मामूली बदलाव किया जाता है। (भाषा)