शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Kingfisher Airlines
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 5 मार्च 2017 (18:33 IST)

किंगफिशर एयरलाइंस की 2 संपत्तियों की नीलामी

किंगफिशर एयरलाइंस की 2 संपत्तियों की नीलामी - Kingfisher Airlines
मुंबई। बैंक अपने बकाया की वसूली के लिए किंगफिशर एयरलाइंस की 2 प्रमुख संपत्तियों की सोमवार को फिर नीलामी करने की कोशिश करेंगे।
फिलहाल बंद पड़ी विजय माल्या की इस विमानन कंपनी की जिन संपत्तियों की नीलामी की जा रही है उनमें मुंबई में किंगफिशर हाउस तथा गोवा में किंगफिशर विला है। किंगफिशर हाउस को चौथी बार वहीं किंगफिशर विला को तीसरी बार नीलामी के लिए पेश किया जा रहा है।
 
एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकिंग समूह ने इन संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य को पहले की तुलना में काफी कम किया है। किंगफिशर हाउस का घटा आरक्षित मूल्य 103.50 करोड़ रुपए व किंगफिशर विला का नया आरक्षित मूल्य 73 करोड़ रुपए है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी के रोड शो पर अखिलेश यादव ने दिया यह बयान