गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. क्या सचमुच बंद हो रही है Air india, CMD ने बताई सचाई?
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2020 (21:34 IST)

क्या सचमुच बंद हो रही है Air india, CMD ने बताई सचाई?

Air India | क्या सचमुच बंद हो रही है Air india, CMD ने बताई सचाई?
नई दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air india) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) अश्वनी लोहानी ने शनिवार को कहा कि कंपनी के बंद होने के बारे में अफवाहें पूरी तरह आधारहीन हैं।

उन्होंने ट्वीट किया कि एयर इंडिया के बंद होने या परिचालन रोके जाने की अफवाहें आधारहीन हैं। एयर इंडिया उड़ान भरती रहेगी और परिचालन का विस्तार भी करेगी। यात्री हों या कॉर्पोरेट या एजेंट, किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। एयर इंडिया अभी भी देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है।

हालांकि लोहानी ने कुछ ही सप्ताह पहले नागर विमानन मंत्रालय को भेजे पत्र में कहा था कि एयर इंडिया की वित्तीय स्थिति परिचालन जारी रखने के लिहाज से बेहद खस्ता है।

उन्होंने कहा था कि सरकार से लगातार जिस मदद की मांग की जा रही है, यदि वह नहीं मिली तो कंपनी को परिचालन बंद करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की, कहा- दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पाक पर दबाव बनाए मोदी सरकार