गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Indira Nooyi Chanda Kochhar
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (20:31 IST)

इंदिरा नूई-चंदा कोचर शीर्ष पर

Indira Nooyi
न्यूयॉर्क। फॉर्च्यून पत्रिका की अमेरिका से बाहर की ताकतवर प्रमुख कारोबारी महिलाओं की सूची में दो भारतीय महिलाओं, आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा ने स्थान बनाया है। वहीं इस सूची के अमेरिकी संस्करण में भारतीय मूल की इंदिरा नूई शीर्ष तीन कारोबारी महिलाओं में शामिल हैं।
 
पत्रिका ने ‘अमेरिका से बाहर सबसे शक्तिशाली कारोबारी महिलाओं की सूची’ में सबसे शीर्ष पर बानको सैनटैंडर समूह की कार्यकारी चेयरमैन एना बोटिन हैं। चंदा का स्थान इस सूची में पांचवा और शिखा का 21वां है।
 
जबकि ‘अमेरिका की सबसे शक्तिशाली कारोबारी महिलओं की सूची’ में पेप्सिको की भारतीय मूल की चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूई का दूसरा स्थान रहा है। इस सूची में पहला स्थान जनरल मोटर्स की चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैरी बर्रा और तीसरा स्थान लॉकहीड मार्टिन की चेयरमैन, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेरीलिन ह्यूसन का है।
 
इस संबंध में जारी की गई एक अंतरराष्ट्रीय सूची में जीएसके की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम्मा वाम्स्ले का दूसरा और एंजी की सीईओ इसाबेल कोचर का तीसरा स्थान है। पत्रिका का यह 17वां वर्ष है जब उसने अमेरिका से बाहर की कामकाजी महिलाओं की यह सूची जारी की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीजफायर उल्लंघन से बिगड़े सीमांत क्षेत्रों के हालात