मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. HSBC, John Flint, HSBC CEO
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (20:48 IST)

एचएसबीसी ने फ्लिंट को बनाया नया सीईओ

HSBC
लंदन। लंदन स्थित बैंक एचएसबीसी ने जॉन फ्लिंट को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है। वह स्टुअर्ट गुलिवर की जगह लेंगे।
 
बैंक ने आज एक बयान जारी कर बताया कि अभी खुदरा बैंकिंग तथा संपत्ति प्रबंधन के कंट्री हेड फ्लिंट 21 फरवरी से नया पदभार संभाल लेंगे।
 
बैंक के चेयरमैन मार्क टकर ने कहा कि फ्लिंट के पास एसबीसी की विरासत की गहरी समझ और उसके प्रति सम्मान है। उनके पास बैंक को नयी पीढ़ी के लिए तैयार करने का जज्बा भी है। फ्लिंट ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी से काफी सम्मानित हैं।
 
उन्होंने इससे पहले बैंक के लिए हांग कांग, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, भारत, बहरीन, अमेरिका और ब्रिटेन में काम किया हुआ है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'तीसरे' को भी पता है व्हाट्‍सएप पर आप किससे करते हैं बात...