मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver Global Markets,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (15:51 IST)

सस्ते हुए सोना-चांदी

सस्ते हुए सोना-चांदी - Gold Silver Global Markets,
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मिश्रित रुख रहने के बीच घरेलू स्तर पर खुदरा जेवराती ग्राहकी सुस्त होने से सोना लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहता हुआ 190 रुपए फिसलकर 30,360 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।  औद्योगिक मांग घटने से चांदी की भी चमक फीकी पड़ गई और यह 100 रुपए सस्ती होकर 41,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
विदेशी बाजारों में लंदन में सोना हाजिर 4.45 डॉलर चमककर 1,338.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा हालांकि 0.8 डॉलर की गिरावट में 1,343.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की बढ़त में 17.86 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने और उत्तर कोरिया की चिंता से पीली धातु को वैश्विक बाजार में बल मिला है, लेकिन साथ ही निवेशक यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की आज शाम होने वाली बैठक के नतीजे के प्रतीक्षा कर रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दुनिया देखने निकला जोड़ा इंस्टाग्राम से कमा रहा है लाखों, जानिए कैसे...