कमजोर मांग से सोना और चांदी लुढ़के
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर खुदरा जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए लुढ़ककर करीब दो सप्ताह निचले स्तर 29,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी भी औद्योगिक मांग की सुस्ती से 50 रुपए फिसलकर लगभग एक माह के निचले स्तर 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.70 डॉलर कमजोर चमककर 1,268.30 डॉलर प्रति औंस पर और अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.6 डॉलर उछलकर 1,269.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी बीच, चांदी 0.14 डॉलर चमककर 16.94 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को संपन्न होने वाली दो दिवसीय बैठक के परिणाम से पहले निवेशकों की लिवाली के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी आई है। (वार्ता)