गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold rose by Rs 442 in precious metals
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 सितम्बर 2022 (16:38 IST)

बहुमूल्य धातुओं में तेजी से सोना 442 रुपए चढ़ा, चांदी में भी आया 558 रुपए का उछाल

बहुमूल्य धातुओं में तेजी से सोना 442 रुपए चढ़ा, चांदी में भी आया 558 रुपए का उछाल - Gold rose by Rs 442 in precious metals
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपए में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 442 रुपए के उछाल के साथ 50,399 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 49,957 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
सोने की तरह चांदी भी 558 रुपए के उछाल के साथ 58,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,022 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 51 पैसे टूटकर 80.47 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,677 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 19.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर सूचकांक के अपने 20 साल के उच्च स्तर से नीचे आने के बाद सोने ने अपने शुरुआती नुकसान की भरपाई की और यह लाभ में कारोबार कर रहा था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
All India Imam Organization के प्रमुख इमाम ने RSS चीफ मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता', कहा- मानवता सबसे बड़ा धर्म