शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold price increase in india
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (16:48 IST)

सोना 48 हजार के पार, चांदी में भी 1280 रुपए का उछाल

सोना 48 हजार के पार, चांदी में भी 1280 रुपए का उछाल - gold price increase in india
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 675 रुपए की तेजी के साथ 48 हजार 169 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
 
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,494 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1280 रुपए के उछाल के साथ 62 हजार 496 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची। पिछले दिन के कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 61 हजार 216 रुपए प्रति किग्रा था।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को सोने की कीमतें 1,800 डॉलर के स्तर से ऊपर रही जिससे लाभ की स्थिति बनी रही। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
भारतीय पेशेवरों को बड़ी राहत, US कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की ओर से प्रस्तावित दो H-1B नियमों पर लगाई रोक