• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold jumps Rs 500 to scale record high of Rs 65,650 per 10 grams
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 7 मार्च 2024 (20:06 IST)

सोने के भावों में फिर तेजी, 65,650 रुपए की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर, क्या मंदी की आशंका से बढ़ रही हैं कीमतें

इन कारणों से बढ़ रहे हैं भाव

सोने के भावों में फिर तेजी, 65,650 रुपए की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर, क्या मंदी की आशंका से बढ़ रही हैं कीमतें - Gold jumps Rs 500 to scale record high of Rs 65,650 per 10 grams
Gold prices : अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 500 रुपये की तेजी के साथ 65,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
 
क्या हैं तेजी के कारण : विश्लेषकों के मुताबिक 2024 में दुनियाभर में मंदी की आशंका भी सोने के भावों में तेजी ला रही है। इसके अलावा  शादी के सीजन से सोने की मांग बढ़ी है। दुनियाभर के केंद्रीय बैंक इस समय सोना खरीद रहे हैं। 
लगातार तीसरे दिन बढ़त हासिल करते हुए सोना 65,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में सोने की कीमत 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
 
चांदी की कीमत भी 400 रुपए की तेजी के साथ 74,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बीते कारोबारी सत्र में यह 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोना (24 कैरेट) 65,650 रुपए प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 500 रुपये की तेजी है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,152 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 30 डॉलर की बढ़त है।
गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल द्वारा इस बात को दोहराए जाने के बाद कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस साल ब्याज दरें कम करेगा, कॉमेक्स पर सोना बृहस्पतिवार को एशियाई कारोबारी घंटों में 2,161.50 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
 
चांदी अपने पिछले बंद भाव 23.75 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बढ़कर 24.10 डॉलर प्रति औंस पर थी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष, जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘आगे जाकर, बाजार का ध्यान फरवरी के लिए आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े पर केंद्रित हो गया है। अगले सप्ताह सोने की कीमतों की दिशा के लिए यह एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगा।’’
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, शुक्रवार को जारी होने वाले गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़े सोने के रुझान के लिए आगे की दिशा प्रदान करेंगे। एजेंसियां