• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold and silver price
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 जुलाई 2021 (19:03 IST)

सोना-चांदी हुआ सस्ता, इतने गिरे दाम

सोना-चांदी हुआ सस्ता, इतने गिरे दाम - gold and silver price
मुंबई। विदेशों में पीली धातु में मजबूती के बीच घरेलू स्तर पर मंगलवार सोने और चांदी के भाव टूट गए। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 29 रुपए यानी 0.06 प्रतिशत फिसलकर 48,065 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 29 रुपए की गिरावट के साथ 48,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
 
चांदी 196 रुपए यानी 0.29 प्रतिशत टूटकर 67,050 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी भी 190 रुपए कमजोर हुई और 67,334 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 4.75 डॉलर की मजबूती के साथ 1,816.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.70 डॉलर चढ़कर 1,816.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने के विपरीत चांदी हाजिर 0.04 डॉलर टूटकर 25.13 डॉलर प्रति औंस पर रही।