• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. general public felt the shock of inflation
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 नवंबर 2021 (12:00 IST)

आम जनता को लगा महंगाई का झटका, सब्जियों समेत रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम बढ़े

आम जनता को लगा महंगाई का झटका, सब्जियों समेत रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम बढ़े - general public felt the shock of inflation
आम जनता पर हर दिन बढ़ती महंगाई से त्रस्त होती जा रही है। पेट्रोल-डीजल और सब्जियों के बाद अब डिटर्जेंट और साबुन के रेट्स में भी इजाफा हो गया है। नहाने और कपड़े धोने के लिए अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। एचयूएल और आईटीसी ने साबुन और डिटर्जेंट की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है।
 
साबुन के रेट्स 10 फीसदी तक बढ़े : आपको बता दें एचयूएल ने 3.4 फीसदी से लेकर 21.7 फीसदी तक रेट्स बढ़ा दिए हैं। एचयूएल ने व्हील, रिन बार और लक्स के साबुन के दाम बढ़ा दिए हैं, वहीं आईटीसी ने फियामा साबुन की कीमतों में 10 फीसदी का इजाफा किया है। इसके अलावा विवेल पर 9 फीसदी रेट्स बढ़े हैं और इंजेज के डियो पर भी 7.6 फीसदी की बढ़त हुई है।

 
इस वजह से बढ़े रेट्स : मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक एफएमसीजी कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट में इजाफा होने की वजह से साबुन और सर्फ की कीमतों में इजाफा किया है।
 
व्हील हुआ 2 रुपए महंगा : हिंदुस्तान यूनिलीलर ने व्हील के 1 किलो पैकट की कीमतों में 3.4 फीसदी का इजाफा किया है जिसके बाद इसके रेट्स में 2 रुपए का इजाफा हो गया है। इसके अलावा 500 ग्राम वाले पैक की कीमत 28 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गई है।
 
साबुन हुआ 5.8 फीसदी महंगा : इसके अलावा रिन साबुन के 250 ग्राम वाले पैक की कीमत में 5.8 फीसदी का इजाफा किया गया है, वहीं लक्स के 100 ग्राम वाले पैक की कीमत पर 21.7 फीसदी का इजाफा किया गया है।
 
डियो भी हुआ महंगा : आईटीसी ने फियामा के साबुन में 10 फीसदी का इजाफा किया है। एंगेज डिओडोरेंट की 150 मिली बोटल की कीमतों में 7.6 फीसदी और एंगेज परफ्यूम की 120 मिली बोतल के दाम में 7.1 फीसदी का इजाफा किया है।
ये भी पढ़ें
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर गए हड़ताल पर, मनाने की कोशिशें जारी