फोर्ड ने भारत में लांच की कॉम्पैक्ट सेडान कार एस्पायर ब्लू
नई दिल्ली। वाहन निर्माता फोर्ड इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार एस्पायर का नया संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया है। नई कार की शोरूम में कीमत 7.40 लाख रुपए से शुरू हो रही है।
कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि नई एस्पायर ब्लू का पेट्रोल संस्करण 7.40 लाख रुपए का है, वहीं डीजल इंजन वाली कार 8.20 लाख रुपए की है।
फोर्ड इंडिया के विपणन, बिक्री और सेवा विभाग के कार्यकारी निदेशक विनय रैना ने कहा कि फोर्ड एस्पायर ब्लू स्टाइल, अधिक शक्ति एवं बेहतर प्रदर्शन वाली मॉडल है और नए मॉडल पर 5 साल की वारंटी है। (भाषा)