• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Digital payments in India have increased nearly six times in last 5 years: RBI
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (20:58 IST)

भारत में डिजिटल पेमेंट पिछले 5 सालों में करीब छह गुना बढ़ा : RBI

RBI
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अर्थव्यवस्था में नकद की जगह दूसरे माध्यमों से लेनदेन को बढ़ावा देने के प्रयासों का असर दिखने लगा है और पिछले 5 वर्षों के दौरान देश में डिजिटल भुगतान कई गुना बढ़ा है।
 
केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2015-16 से 2019-20 के बीच डिजिटल भुगतान 55.1 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि दर से बढ़ा है। इस दौरान डिजिटल भुगतान की मात्रा मार्च 2016 में 593.61 करोड़ से बढ़कर मार्च 2020 तक 3,434.56 करोड़ हो गई।
 
इस दौरान लेन-देन का मूल्य 15.2 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर के साथ 920.38 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1,623.05 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
 
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार 2016-17 में डिजिटल भुगतान इससे पिछले वर्ष की तुलना में 593.61 करोड़ से बढ़कर 969.12 करोड़ हो गया, जबकि इस लेन-देन का मूल्य बढ़कर 1,120.99 लाख करोड़ रुपए हो गया।
 
इसी तरह साल दर साल इन आंकड़ों में इजाफा होता रहा। हालांकि वित्त वर्ष 2019-20 में इसमें भारी उछाल देखने को मिला, जब लेन-देन की संख्या जबरदस्त तेजी के साथ बढ़कर 3,434.56 हो गई। हालांकि इस दौरान कुल मूल्य में कुछ कमी आई। मूल्य के हिसाब से यह ,623.05 लाख करोड़ रुपए का रहा। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के मद्देनजर डिजिटल लेनदेन तेजी से बढ़ा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Panasonic ने लॉन्च किया LUMIX S5 कैमरा, क्रिस्टल क्लियर इमेज व हाई सेंसिटिविटी वीडियो के साथ हैं ये खूबियां