• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi sarafa market
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (15:54 IST)

सोना 50 रुपए फिसला, चांदी भी 200 रुपए कमजोर

सोना 50 रुपए फिसला, चांदी भी 200 रुपए कमजोर - Delhi sarafa market
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपए टूटकर 32,720 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी 200 रुपए लुढ़ककर 1 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 38,225 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 0.3 प्रतिशत लुढ़ककर 1,268.84 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इससे पहले मंगलवार को कारोबार के दौरान यह 1,265.90 डॉलर तक उतर गया था, जो इस साल का न्यूनतम स्तर है। भविष्य में ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद में जून का अमेरिकी सोना वायदा 2.10 डॉलर चढ़कर 1,275.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु कमजोर हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.75 डॉलर प्रति औंस रह गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लोकसभा में कांग्रेस उम्मीदवार नहीं जीता तो समझो मंत्री पद गया