रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अगस्त 2019 (16:28 IST)

सोना 40 हजार की ओर लपका, चांदी 1350 रुपए उछली

सोना 40 हजार की ओर लपका, चांदी 1350 रुपए उछली - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले सप्ताहांत से कीमती धातुओं में जारी तेजी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा के 71 रुपए प्रति डॉलर से भी नीचे उतरने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को दोनों कीमती धातुओं में भारी उछाल दर्ज की गई। सोना 675 रुपए की छलांग लगाकर 40 हजार की ओर लपकते हुए 39670 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। चांदी 1350 रुपए चमककर 46450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

वैश्विक बाजार में गत शुक्रवार को कीमती धातुओं में जबदरस्त तेजी आई थी। चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 75 अरब डॉलर का टैरिफ बढ़ा दिया था, जिस पर अमेरिका ने भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके मद्देनजर व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका से निवेशकों में पीली धातु में सुरक्षित निवेश की होड़ लगने से यह तेजी आई है।

घरेलू स्तर पर जन्माष्टमी के अवसर पर अवकाश के कारण शनिवार को बाजार बंद था, लेकिन आज बाजार खुलते ही सोना 39 हजार के स्तर को पार कर 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की ओर लपक गया। सोना पहली बार देश में 39 हजार रुपए के पार पहुंचा है।

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.23 प्रतिशत बढ़कर 1529.55 डॉलर प्रति औंस बोला गया। हालांकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.15 प्रतिशत गिरकर 1524.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी 0.97 प्रतिशत चमककर 17.56 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
ये भी पढ़ें
G7 summit : कश्मीर पर पाकिस्तान को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा झटका