सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अगस्त 2019 (17:45 IST)

रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी

रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी - Delhi Sarafa Bazar
आभूषण निर्माताओं की मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 50 रुपए की तेजी के सा‍थ 38820 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, वहीं चांदी भी 30 रुपए चमककर 45040 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव हो गई।

खबरों के अनुसार, स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए की बढ़त में 38820 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है, वहीं चांदी हाजिर में 30 रुपए की मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह 45040 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

वहीं दूसरी ओर सिक्का लिवाली और बिकवाली दो-दो हजार रुपए की छलांग लगाकर क्रमश: 91 हजार और 92 हजार रुपए सैकड़ा के भाव बिके।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के