मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अगस्त 2019 (17:57 IST)

शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के - Bombay Stock Exchange
शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा। सेंसेक्स 267.64 अंक लुढ़ककर 37,060.37 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 98.30 अंक नीचे 10918.70 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 10,906.65 का निचला और 11034.20 का उच्च स्तर छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 और निफ्टी के 50 में से 39 शेयर नुकसान में रहे। टाटा मोटर्स 9.57%, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.94%, यस बैंक 8.64%, ग्रासिम 4.69%, टाटा स्टील 4.54% के शेयर गिरावट में रहे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प 1.64%, मारुति 0.97%, इन्फोसिस 0.82%, टेक महिंद्रा 0.72%, आयशर मोटर्स 0.53% के शेयर बढ़त में रहे। 
ये भी पढ़ें
पहाड़ी से लुढ़का वायुसेना का ट्रक, 3 जवानों की मौत, 3 गंभीर घायल