सोना और महंगा हुआ, 39 हजार के करीब पहुंचा
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच डॉलर की तुलना में रुपए पर बने दबाव के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 150 रुपए चमककर 39 हजार की ओर बढ़ते हुए 38970 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी भी 60 रुपए चढ़कर 45100 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
स्थानीय बाजार के उलट विदेशों में सोने-चांदी पर दबाव रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.24 प्रतिशत गिरकर 1,498.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1504.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.71 प्रतिशत उतरकर 16.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।