शिखर से फिसला सोना, चांदी हुई मजबूत
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में गत दिवस 36,360 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर रहने वाला सोना शनिवार को ग्राहकी उतरने से 190 रुपए टूटकर 36,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी की औद्योगिक मांग आने से यह 42,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोने में रही गिरावट का असर भी आज स्थानीय बाजार पर देखने को मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 4.86 डॉलर टूटकर 1,440.65 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 20.10 डॉलर की बढ़त में 1,452.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की गिरावट में 16.19 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि मुनाफा वसूली के कारण सोने में सप्ताहांत पर गिरावट देखी गई। कुल मिलाकर पीली धातु का परिदृश्य बेहतर बना हुआ है। अमेरिकी और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने से आने वाले सप्ताह में सोने में तेजी की उम्मीद है।