• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 नवंबर 2018 (15:34 IST)

कमजोर मांग से सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट, चांदी भी टूटी

कमजोर मांग से सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट, चांदी भी टूटी - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख तथा स्थानीय जौहरियों की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। सोना 50 रुपए और टूटकर 31,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इससे पिछले दो दिन में सोना 150 रुपए टूटा था। सोने की तर्ज पर चांदी भी 100 रुपए के नुकसान से 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग घटी है। इससे यहां धारणा कमजोर हुई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 1,221.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 14.40 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।

इसके अलावा हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा खुदरा विक्रेताओं की मांग घटने से भी सोने में गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 50-50 रुपए टूटकर क्रमश: 31950 रुपए और 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे। चांदी हाजिर 100 रुपए टूटकर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलीवरी 183 रुपए के नुकसान से 36,586 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपए तथा बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : गलतियां जो कांग्रेस और भाजपा पर पड़ेंगी भारी...