• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. crude oil
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (15:34 IST)

बड़ी खबर, कच्चा तेल 18 साल के निचले स्तर पर

बड़ी खबर, कच्चा तेल 18 साल के निचले स्तर पर - crude oil
लंदन। कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के लिए प्रमुख तेल उत्पादक देशों के बीच सहमति बन जाने के बाद भी इसके भावों में में गिरावट जारी है और बुधवार को भाव 18 साल के निचले स्तर पर आ गए।
 
अमेरिका का वेस्ट टेक्सास इंटरमीडियेट तेल बुधवार को गिरकर 19.20 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। यह 2002 के बाद से इसका निचला स्तर है। ब्रेंट क्रूड भी गिरकर 28.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ओपेक समेत अन्य प्रमुख उत्पादक देश गिरती कीमतों को संभालने के लिये उत्पादन में कटौती करने पर सहमत हुए हैं। हालांकि जितनी कटौती पर सहमति बनी है, उसे पर्याप्त नहीं माना जा रहा है।
 
कोरोना वायरस महामारी के कारण कच्चा तेल की वैश्विक मांग में आयी भारी गिरावट का भी दबाव कायम है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नदी के ऊपर 70 फुट ऊंचाई पर लटका ट्रक, चालक को बचाया