भिलाई स्टील प्लांट का उत्पादन बढ़ा
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की मुनाफा कमाने वाला भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) का अप्रैल-दिसंबर 2008 के दौरान हॉट मेटल उत्पादन 4.। फीसदी बढ़कर 40.4 लाख टन हो गया। बीएसपी के प्रवक्ता ने बताया कि कच्चे स्टील का कुल उत्पादन 3.7 फीसदी बढ़कर 38.7 लाख टन रहा, जबकि सैलेबल स्टील का उत्पादन 2.2 फीसदी बढ़कर 33.1 लाख टन हो गया। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन नौ महीनों के दौरान टीएमटी छड़ों के उत्पादन में सबसे ज्यादा 41.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रवक्ता ने बताया 31 दिसंबर को समाप्त हुई तीन तिमाहियों के दौरान रेल्स का उत्पादन 7.16 लाख टन मर्चेंट उत्पादों का 5.701 लाख टन, जबकि वायर छड़ों का 4.86 लाख टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया गया।