• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोच्चि (भाषा) , गुरुवार, 20 अगस्त 2009 (20:02 IST)

भारत का काजू निर्यात 21 फीसद घटा

काजू
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाजार में माँग घटने के चलते जुलाई के दौरान भारत का काजू निर्यात करीब 21 फीसद गिरावट के साथ 265 करोड़ रुपए पर आ गया।

काजू निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए आँकड़ों के मुताबिक, देश ने जुलाई में 264.77 करोड़ रुए मूल्य के काजू का निर्यात किया, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में उसने 335.03 करोड़ रुपए मूल्य के काजू का निर्यात किया था।

मात्रा के संदर्भ में जुलाई में काजू का निर्यात घटकर 9,789 टन पर आ गया, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में यह निर्यात 11,471 टन का था।