• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

च‍िदंबरम ने संसद में पेश किया बजट, खास बातें

आम बजट मुख्य बिंदु
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में अपना आठवां आम बजट पेश किया। बजट से जुड़ी खास बातों कर एक नजर....

* टैक्स स्लैंब में कोई बदलाव नहीं।
* पांच लाख तक आय वालों को 2 हजार तक की छूट
* पांच लाख से ज्यादा आय वालों को नहीं मिलेगी छूट
* एक करोड़ से ज्यादा आय वालों को 10 फीसदी सरचार्ज
* पहला सरकारी महिला बैंक बनाने का प्रस्ताव
* अक्टूबर में खुलेगा पहला महिला सरकारी बैंक
* 2014 तक देश का पहला सरकारी बैंक।
* सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे
* सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के लिए 14000 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि का प्रस्ताव

* 25 लाख तक का होम लोन, एक लाख तक टैक्स में अतिरिक्त छूट। पहले 10 लाख तक के लोन पर यह फायदा था। अब कुल छूट ढाई लाख की।
* 100 करोड़ से ज्यादा निवेश पर 15 प्रतिशत की छूट
* राष्ट्रीय पशु मिशन शुरू करने का प्रस्ताव
* 12 लाख तक आय वाले निवेश कर सकेंगे।
* राजीव गांधी इक्विटी फंड स्कीम में सुधार
* घरेलू बचत में छह प्रतिशत की कमी आई है।
* निवेश पर कैबिनेट कमेटी ने लिए कई अहम फैसले।
* राजीव गांधी इक्विटी बजट स्कीम को उदारीकृत किया जाएगा दिल्ली, मुंबई
* औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना ने तेजी से प्रगति की
* तेल और गैस दोहन नीति की समीक्षा होगी
* सिडबी की वित्त क्षमता को बढ़कर 10000 रुपए करोड़ प्रतिवर्ष किया गया

* निवेश पर कैबिनेट कमेटी ने लिए कई अहम फैसले।
* पहले घर के लिए 25 लाख तक के होम लोन पर एक लाख रुपए टैक्स में अतिरिक्त छूट। पहले 10 लाख तक के लोन पर यह फायदा था।
* राजीव गांधी इक्विटी फंड स्कीम में सुधार
* 12 लाख तक आय वाले निवेश कर सकेंगे।
* इक्विटी स्कीम का दायरा 3 साल तक बढ़ा।
* घरेलू बचत में छह प्रतिशत की कमी आई है।
* आईआईफसीएल और एडीबी इंफ्रा कंपनियों को मदद देंगे
* इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होंगे बॉन्डस
* संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के ट्रेक्स फ्री बॉन्ड्स
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा।