केजी-बेसिन से उत्पादन फरवरी अंत तक
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केन्द्र सरकार को बताया
रिलायंस इंडस्ट्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सूचित किया है कि फरवरी के अंत तक कृष्णा गोदावरी बेसिन (केजी-डी 6) से उत्पादन शुरू हो जाएगा।कंपनी के सीईओ (ऑइल और गैस) पीएमएस प्रसाद ने 9 जनवरी को लिखे पत्र के जरिये सरकार को बताया कि अगर मौसम ठीक रहा तो फरवरी अंत तक केजी बेसिन से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने पिछले सप्ताह रिलायंस को पत्र लिखकर यह जानकारी माँगी थी। प्रारंभ में केजी-डी 6 से 15 से 25 मिलियन स्टेंडर्ड क्यूबिक मीटर उत्पादन होगा। अगले 5-6 माह में यह बढ़कर 40 मिलियन क्यूबिक मीटर तक पहुँच जाएगा। साल के अंत तक 55 क्यूबिक मीटर उत्पादन होने की संभावना है।तीन राज्य प्राथमिकता में : सूत्रों ने बताया कि सरकार पहले इस गैस को आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात को बेचेगी। सब्सिडी के बाद यह गैस 4.20 डॉलर प्रति मिलियन पर दी जाएगी। उत्पादन के अनुसार दर कम ज्यादा हो सकती है।