करिश्मा प्रिया गोल्ड की ब्रांड एंबेसडर बनीं
कंपनी चॉकलेट कारोबार में 50 करोड़ निवेश करेगी
नई दिल्ली। उत्तर भारत की बिस्कुट कारोबार की अग्रणी कंपनी सूर्या फूड एंड एग्रो लिमिटेड विस्तार योजना के तहत चॉकलेट और वैफर्स के कारोबार में उतरने के लिए 50 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।कंपनी के अध्यक्ष बीपी अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार में 50 करोड़ रुपए के निवेश से चॉकलेट और वैफर्स बनाने की इकाई लगाई जा रही है। इस इकाई की दैनिक क्षमता 20 टन होगी और अगले माह से यहाँ उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी मौसम के दौरान कंपनी ने उपहार पैक के कारोबार से 10 करोड़ रुपए की आय का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी ने आम आदमी को ध्यान में रखकर 50 से लेकर 200 रुपए तक के गिफ्ट पैक बाजार में उतारे हैं।उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना कम कीमत पर बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराना है। वर्ष 2007-08 में 400 करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली कंपनी के प्रमुख उत्पादों में प्रिया गोल्ड ब्रांड के बिस्किट के साथ-साथ फ्रेशगोल्ड ब्रांड के ज्यूस हैं। अग्रवाल ने बताया मशहूर फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर को कंपनी ने अपनी ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। उन्होंन कहा मात्र तीन वर्ष के दौरान कंपनी ने फलों के ज्यूस के कारोबार में अच्छी पैठ बना ली है।अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेल के रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड के साथ पिछले साल हुए समझौते के तहत देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फूड किओस्क खोले जा रहे हैं।अग्रवाल ने कहा कि चाकलेट और वैफर्स के बाजार में पहचान बनाने के लिए कंपनी के पास अपने खुदरा विक्रेताओं का बड़ा नैटवर्क है और उम्मीद है कि नए उत्पाद भी बिस्किट की तरह जल्दी ही ग्राहकों की पसंद बनेंगे। (वार्ता)