• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी, स्थिति सुधरने के संकेत

अमेरिकी शेयर बाजार
FILE
वाशिंगटन। अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई है। डॉउ जोंस औद्योगिक औसत सूचकांक करीब 125 अंक चढ़कर रिकार्ड 14,253.77 पर पहुंच गया है। यह कॉर्पोरेट क्षेत्र तथा आर्थिक सुधार के क्षेत्र में बढ़ते विश्वास का संकेत देता है।

30 प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर आधारित इस अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार की तेजी ऐसे समय आई है जबकि अमेरिका में खर्चों में कटौती को मंजूरी दी गई। डाउ जोंस में तेजी अक्टूबर 2007 में हुई रिकॉर्ड तेजी से अधिक है। इससे निवेशकों को 2008-09 में वित्तीय संकट से हुए नुकसान से निपटने में मदद मिलेगी।

शिकागो के बीएमओ प्राइवेट बैंक के मुख्य निवेश अधिकारी जैक एबलिन ने कहा कि हम फिर से उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। उधर नैस्डेक मंगलवार को 42 अंक चढ़ा और यह मार्च 2000 के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया। यह रिकॉर्ड स्तर से फिलहाल 42 अंक कम है।

व्हाइट हाउस के सचिव जे. कार्ने ने संवाददाताओं से कहा कि देश की अर्थव्यवस्था निश्चित रूप से आगे बढ़ेगी और रोजगार सृजित होंगे। (भाषा)