• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. ज्ञान-विज्ञान
  4. Wi-Fi Internet
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 फ़रवरी 2016 (12:14 IST)

पत्थर के पास आग जलाओ, वाई-फाई मिलेगा...

पत्थर के पास आग जलाओ, वाई-फाई मिलेगा... - Wi-Fi Internet
क्या आपने कभी किसी ऐसे पत्थर के बारे में सुना है जिसके पास आग जलाओ तो इंटरनेट और वाईफाई के सिग्नल पकड़ने लगे हों। आप सोच रहे होंगे सच में ऐसा पत्थर होता है।

ऐसा ही एक पत्थर जर्मनी के आउटडोर स्कल्पचर्स का म्यूजियम न्यूएनकिर्चेन में है, जिसके पास आग जलाने से इंटरनेट के वाई-फाई सिग्नल मिलने शुरू हो जाते हैं।
 
दरअसल, पत्थर के भीतर एक थर्मो इलेक्ट्रिक जेनरेटर लगाया गया है तो गर्मी को बिजली में बदल देता है। बिजली मिलते ही वाई-फाई राउटर ऑन हो जाता है और इंटरनेट सिग्नल शुरू हो जाते है।
 
पत्थर का वजन करीब 1.5 टन है और इस आर्टवर्क को कीप एलाइव नाम दिया गया है। इसे एरम बर्थोल नाम के शख्स ने बनाया है। वाईफाई जेनरेटर की फोटो सोशल साइट पर काफी शेयर की जा रही है और कई लोग इसे अनोखा बता रहे हैं।
 
यहां आने वाले विजिटर्स को खुद आग लगाकर वाई-फाई सिग्नल जनरेट करने को कहा जाता है।