Last Modified:
गुरुवार, 23 अप्रैल 2015 (18:39 IST)
हैरतअंगेज...महिला के दिमाग में मिलीं जुड़वां बहनें...
लॉस एंजिल्स। एक चौंकाने वाली घटना में अमेरिकी डॉक्टरों ने ट्यूमर होने के संदेह में 26 साल की एक महिला के ऑपरेशन के दौरान उसके मस्तिष्क में हड्डी, बाल और दांत से पूर्ण एक जुड़वां भ्रूण पाया।
इंडियाना यूनिवर्सिटी की पीएचडी छात्रा यामिनी करणम ने पढ़ने और बातचीत में दिक्कत होने के बाद पिछले साल सितंबर में डॉक्टरों से संपर्क किया था। यामिनी की तकलीफ इतनी बढ़ गई थी कि एक समय उसे खाने में बहुत मुश्किल होती थी और उसके पूरे शरीर में दर्द होता था।
वाशिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार जांच के बाद यामिनी के मस्तिष्क में मटर के आकार का एक सिस्ट होने की बात सामने आई और यामिनी का इलाज किया जाने लगा। बाद में यामिनी ने इस साल मार्च में लॉस एंजिल्स के स्कलबेस इंस्टीट्यूट के सर्जन डॉ ह्रायर शाहिनियन से संपर्क किया।
सर्जन ने अपनी जांच में पाया कि ट्यूमर असल में हड्डी, बाल और दांत का एक गुच्छा ‘टेराटोमा’ है। कुछ डॉक्टरों का मानना है कि टेराटोमा जुड़वां होते हैं जो कभी भी पूरी तरह विकसित नहीं हो पाते और इसकी बजाए जीवित शिशु के शरीर में अवशोषित होते हैं।
शाहिनियन ने सफलतापूर्वक टेराटोमा हटाया और अब उन्हें उम्मीद है कि यामिनी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी। यामिनी ने एनबीसी4 चैनल से कहा कि वे इससे हैरान थीं कि यह ट्यूमर नहीं ‘बल्कि उसकी जुड़वां बहन थी जो पिछले 26 सालों से उसे प्रताड़ित करती आ रही थी। (भाषा)