शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. अजब-गजब
Written By ND

फोर्ड का नया कोट

फोर्ड का नया कोट -
मोटर उद्योग के जनक हेनरी फोर्ड का कोट पुराना होकर फटने लगा था एक दिन उनके सेक्रेटरी ने कहा ‍कि आपका कोट काफी पुराना हो गया है, अब एक नया कोट सिलवा लीजिए। फोर्ड मुस्कुराकर बोले - 'नए कोट की क्या जरूरत है? अभी तो इसी को दुरुस्तक करवाने से काम चल जाएगा।' सेक्रेटरी चुप हो गया।

एक दिन फोर्ड को अच्छे मूड में पाकर उसने कोट का जिक्र फिर छेड़ते हुए कहा - 'सर आप बड़े आदमी हैं, आपको इस तरह फटे कोट में देखकर लोग क्या कहते होंगे?' 'कहेंगे क्या? अमेरिका में तो सभी जानते हैं कि मैं हेनरी फोर्ड हूँ।' फोर्ड की बात सुनकर सेक्रेटरी चुप हो गया।

आखिर एक ऐसा अवसर आ ही गया, जबकि सेक्रेटरी के मन की बात पूरी होती नजर आई। फोर्ड को किसी काम से इंग्लैंड जाना था। ऐसे मौके पर सेक्रेटरी ने निवेदन किया- 'सर, अमेरिका में तो सभी आपको जानते हैं लेकिन आप विदेश जा रहे हैं, अत: ऐसे मौके पर आपको नया कोट सिलवा ही लेना चाहिए। फोर्ड ने जवाब दिया - 'कोट बदलने की क्या जरूरत है? इंग्लैंड में भला कौन जानता है कि मैं फोर्ड हूँ?'