शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Trending Eye Makeup Looks lohri makeup
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (17:11 IST)

Lohri Makeup : आंखों को ग्लैमरस और पंजाबी टच देने के लिए अपनाएं ये खूबसूरत आई मेकअप लुक्स

जानिए ऑउटफिट के साथ कैसे करें इन ट्रेंडी आई मेकअप टिप्स को फॉलो

Trending Eye Makeup Looks
Trending Eye Makeup Looks : लोहड़ी का त्योहार विशेष रूप से उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन न केवल पूजा और लोक नृत्य का होता है, बल्कि यह अवसर महिलाओं के लिए अपनी खूबसूरती को निखारने का भी होता है। इस दिन महिलाएं अपनी साड़ियों, लहंगों और ज्वेलरी के साथ-साथ अपने मेकअप पर भी खास ध्यान देती हैं। और जब बात होती है सुंदर मेकअप की, तो आंखों का लुक सबसे जरूरी होता है। आइए जानते हैं लोहड़ी के त्यौहार पर खूबसूरत आई मेकअप टिप्स - 
 
1. स्मोकी आई लुक
स्मोकी आई मेकअप लोहड़ी के अवसर पर एकदम परफेक्ट रहता है, क्योंकि यह मेकअप आपके लुक को एकदम ग्लैमरस और आकर्षक बना देता है। इस लुक को पाने के लिए सबसे पहले अपनी आंखों पर एक बेस आईशैडो लगाएं, फिर उसके ऊपर डार्क शेड जैसे काले या गहरे भूरे रंग का आईशैडो लगाएं। आई शैडो को अच्छे से ब्लेंड करें ताकि स्मोकी लुक साफ दिखे। अब अपनी आंखों के निचले हिस्से पर भी उसी डार्क शेड का हल्का सा टच दें। अंत में अपनी आंखों के ऊपरी पलकों पर मस्कारा लगाकर अपनी पलकों को लंबा और घना दिखाएं। यह लुक सर्दी में बेहद खूबसूरत लगता है और लोहड़ी के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।
 
2. गोल्डन ग्लिटर आई मेकअप
गोल्डन और शिमरी आई मेकअप इस मौसम में एकदम परफेक्ट होता है। अपनी आंखों के ऊपर हल्का सा गोल्डन आई शैडो लगाएं और इसे अच्छे से ब्लेंड करें। फिर, अपने आई शैडो को और चमकदार बनाने के लिए आई शैडो के ऊपर शिमरी ग्लिटर पाउडर लगाएं। यह आपके लुक को न केवल ग्लैमरस बनाएगा, बल्कि आपकी आंखों में एक शानदार चमक भी लाएगा। इस लुक को आप काजल और मस्कारा के साथ कंप्लीट कर सकती हैं, जिससे आपकी आंखें और भी खूबसूरत लगेंगी।
 
3. कलरफुल आई मेकअप
लोहड़ी के दिन रंग-बिरंगे कपड़े और चमकदार ज्वेलरी पहनना तो एक सामान्य बात है, लेकिन क्या आपने कभी अपनी आंखों को भी रंगों से सजाने का सोचा है? इस दिन के लिए आप रंगीन आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं। अपनी आंखों पर हल्के पीच, गुलाबी या ऑरेंज शेड्स लगाएं और उसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें। फिर, अपनी आंखों के बाहरी कोने पर हल्का सा ब्लू या ग्रीन शेड लगाकर उसे स्मोकी इफेक्ट दें। रंगीन आईलाइनर का उपयोग कर अपनी आंखों को और भी आकर्षक बनाएं। इस लुक को पूरी तरह से खूबसूरत बनाने के लिए अच्छे से मस्कारा लगाना न भूलें। कलरफुल आई मेकअप से आप अपने लोहड़ी लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं।