शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. अजब-गजब
Written By ND

ज्येन का पशुप्रेम

ज्येन का पशुप्रेम -
ज्येन को जब दो साल पहले मालूम हुआ कि उसे फेफड़ों का कैंसर है और वह मरने वाली है। यह खबर सुनने के बाद ज्येन को सबसे पहला खयाल यह आया कि अब वह अपने पालतू जानवरों से बिछड़ने वाली है।

बस फिर क्या था ज्येन ने अपने पूरे शरीर पर अपने पालतू जानवरों के टैटू बनवा डाले। ज्येन के घर में लोमड़ी, रैकून, कुत्ता, साँप, तोते और कई बिल्लियों के साथ दूसरे जानवर भी एक साथ रहते हैं। यह एक छोटी-मोटी वाइल्डलाइफ सेंचुरी ही है। ज्येन ने अपने पति को बताया कि वह इन सभी जानवरों के टैटू शरीर पर बनवाना चाहती है ताकि मरने के बाद भी ये उसके साथ रह सकें। पति को पहले यह खयाल कुछ जमा नहीं पर आखिर उन्होंने ज्येन की इच्छा का सम्मान किया। ज्येन का पशुप्रेम था ही ऐसा।