प्रकृति का अद्भुत नमूना 'गुलाबी झील'
प्रकृति की अनेक लीलाएं हमारे लिए रोचक प्रतीत होती है। इसमें से एक है ऑस्ट्रेलिया की हीलर झील जो 'गुलाबी झील' के रूप में पूरे विश्व में विख्यात है। यह मात्र 600 मीटर के क्षेत्रफल में फैली है। पेपर बार्क और यूकेलिप्टस के पेड़ों से घिरी यह झील समुद्र तट से नजदीक ही है। समुद्र के इतने पास होने पर भी पानी में अंतर होना पर्यटकों को रोमांचित कर देता है। 1802 में जब खोजी मैथ्यू फ्लिंडर्स ने इसे पहली बार देखा था तो उन्होंने नोट किया था "गुलाब के रंग की एक छोटी झील"।
हीलर झील के पानी में अल्गी होने के कारण इसका रंग गुलाबी है। Dunaliella salina नाम की अल्गी जब सूर्य की रोशनी में आती है तो यह बीटा कैरोटीन नाम का रंग का द्रव्य छोड़ती है जो गाजर और दूसरी सब्जियों में भी होता है। यह त्वचा के लिए अच्छा होता है जिस कारण दूर-दूर से लोग यहां गुलाबी पानी में नहाने आते हैं। इसके पानी में नमक की मात्रा भी अधिक है।