विंस्टन चर्चिल के दो किस्से
80
वें जन्मदिन परपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति विंस्टन चर्चिल के 80वें जन्मदिन पर पार्टी में एक फोटोग्राफर उनसे मिला। फोटोग्राफर ने चर्चिल को शुभकामना देते हुए कहा कि वह आशा करता है कि सौवें जन्मदिन पर भी उसे चर्चिल की फोटोग्राफ उतारने का मौका मिलेगा।
चर्चिल ने तुरंत उसकी बात का जवाब देते हुए कहा कि - नौजवान तुम तो अभी युवा हो और घबराओ मत, 20 साल में तुम्हें कुछ नहीं होगा।लैंडस्केप विंस्टन चर्चिल को पेंटिंग का शौक था। एक बार किसी सज्जन ने उनसे पूछा कि वे लैंडस्केप ही क्यों बनाते हैं, पोट्रेट क्यों नहीं? चर्चिल ने विनम्रता से जवाब दिया क्योंकि कोई पेड़ यह नहीं कहता कि उसकी पेंटिंग ठीक नहीं बनी है।