शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. अजब-गजब
  6. बस की नियमित और अनोखी सवारी
Written By WD

बस की नियमित और अनोखी सवारी

Bus nanhee dunia | बस की नियमित और अनोखी सवारी
इंग्लैंड। उस बस के बाकी सारे यात्रियों से यह यात्री बिलकुल अलग है। अव्वल तो उस जैसा कोई दूसरा यात्री उस बस में होता ही नहीं है और अगर हो तो भी समझदारी में उसकी बराबरी नहीं कर सकता है। डेवोन के प्लेमाउथ में जब बस सुबह १० बजकर ५५ मिनट पर पहुँचती है तो एक पालतू बिल्ली जिसका नाम केस्पर है बस में चढ़ती है और अपनी सीट पर जाकर बैठ जाती है।

जब बस ११ मील का चक्कर लगाकर वापस आ जाती है तो वह अपने घर के सामने उतर जाती है। इस तरह केस्पर पिछले चार सालों से बस की नियमित यात्री है। शुरुआत में तो केस्पर के संरक्षक को भी इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि वह एक घंटे के लिए कहाँ जाती है पर फिर उन्हें बस के ड्राइवर से यह बात मालूम हुई। केस्पर की संरक्षक कहती है कि केस्पर ने हमें बस में बैठकर जाते देखा और सीख गई।

उनका कहना है कि वैसे केस्पर को लोगों से मिलना-जुलना और घूमना बहुत पसंद है। बहरहाल बस के ड्राइवर के मुताबिक केस्पर ने कभी किसी को परेशान नहीं किया और हम भी उसके बस में यात्रा करने से बहुत खुश हैं।