• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. अजब-गजब
Written By ND

पैर इसका चला रहा है दूसरा

पैर इसका चला रहा है दूसरा -
पैर तो है जॉन वुड का लेकिन वह कानूनी तौर पर संपत्ति है शेनोन विस्नैंट की। मामला ऐसा पेचीदा है कि पुलिस खुद उलझन में है। कुछ वर्ष पहले एक हवाई दुर्घटना में जॉन का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया और डॉक्टरों को उसे काटना पड़ा।

जॉन ने कटा हुआ पैर डिब्बे में बंद कर घर में रख दिया ताकि मरने के बाद जब उसे दफनाया जाए तब कटे हुए पैर को भी साथ में रख पूरे शरीर का दफन हो।

पिछले दिनों जब उसकी घर-संपत्ति कुर्क हुई तो शेनोन ने नीलामी में वह बक्सा खरीद लिया जिसमें कटा हुआ पैर रखा था। अब वहशेनोन की मालकी का है जिसे वह लौटाने से इंकार कर रहा है और टिकट लगाकर उसकी नुमाइश करना चाह रहा है।