कक्षा के आधे बच्चे जुड़वाँ
इंग्लैंड में स्कूल के पहले दिन क्लास टीचर फ्रैन थॉमस पहले तो चौंक गई। क्या उसे दो-दो दिखने लगा है? पहला बच्चा आया तो वह उसे दो-दो दिखा। दूसरा आया तो वह भी वैसा ही दिखा। एक-दो नहीं पाँच बच्चे दो-दो दिखे। जब उसे ध्यान में आया कि उसकी आँखों में कोई खराबी नहीं, बच्चे ही जुड़वाँ हैं। यह सचमुच ही मजेदार बात थी कि दक्षिण वेल्स के पेम्ब्रोक डॉक कम्युनिटी स्कूल की नर्सरी कक्षा में 20 में से 10 छात्र जुड़वा हैं। हार्वुड नाम लेते ही मेविस और ओली दोनों हाथ हिलाने लगते हैं। फिनले और चार्ली जोंस में फर्क उनकेस्वेटर के रंगों से करना पड़ता है। कॅलम और डॅमियन बग्बी और काई और कॅलम ब्लॅकहाउस एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहते हैं। रेबेका और टीगन व्हिटन पूरे समय सुनहले बालों वाले देवदूतों की तरह शांत रहते हैं। ये दसों बच्चे एक-दूसरे के छह माह के अंदर ही पैदा हुए हैं और रहते भी हैं मील भर के घेरे में। क्लास टीचर को अभी सबसे ज्यादा परेशानी उनके नाम याद रखने में होती है, लेकिन जुड़वाँ बच्चे जुड़वाँ परेशानियाँ लेकर आते हैं। एक रोता है तो दूसरा भी रोने लगता है। एक बीमार होता है तो दूसरा ठीक नहीं रहता।