रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कहानी
  4. Holi story for children
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 18 मार्च 2025 (13:22 IST)

होली की बाल कहानी : एकता का रंग

Holi
एक बार, एक गांव में सब लोग आपस में बहुत झगड़ते थे। एक दिन, होली का त्योहार आया। 
 
गांव के सरपंच ने सबको समझाया कि होली प्यार और एकता का त्योहार है। उन्होंने सबको मिलकर होली खेलने के लिए कहा।
 
सब लोग एक साथ आए और उन्होंने एक-दूसरे को रंग लगाया। उन्होंने अपने पुराने झगड़े भुला दिए और मिलकर खूब मस्ती की। 
 
उस दिन, गांव वालों ने समझा कि एकता में कितनी शक्ति होती है।

ये भी पढ़ें
गेहूं कटाई से बाजार तक बरतें सावधानी