• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. School Poetry

बाल गीत : टिन्नी शाला चल

Poems for Kids about School
मिन्नी बोली टिन्नी से,
टिन्नी टिन्नी शाला चल।
छुपी हुई है घर में क्यों,
घर से बाहर अभी निकल।
 
तेरे पापा शाला में,
नाम तेरा लिखवाएंगे।
नई किताबें बस्ता भी,
शीघ्र तुझे दिलवाएंगे।
 
वहां खिलोने मिलते हैं,
सरजी कथा सुनाते हैं।
सब बच्चों के साथ बैठकर,
गीत मजे से गाते हैं।
ये भी पढ़ें
बेहतरीन औषधि है बेलपत्र, ये 7 सेहत लाभ जानने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा