• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Poem Baingan Bhaiya

मजेदार बाल कविता : बैगन भैया

मजेदार बाल कविता
Baingan Poem
 
कुछ तो बोलो बैगन भैया,
तुम पढ़ते हो कक्षा कौन?
क्यों गुमसुम चुपचाप खड़े हो,
साध रखा है बिल्कुल मौन।
 
ए. बी. सी. डी. सीखी होगी,
सीखा होगा अ, ब, स।
तोड़ो अब तो चुप्पी भाई,
कर लो थोड़ा हा- हा- हा।
 
मैं तो सीख रहा था भैया,
क, ख, ग और ए. बी. सी.।
लेकिन मुझ को तोड़ लाई है,
डाली से गुल्ली दीदी।
 
अब बनाएगी मुझे भूनकर,
भुर्ता खट्टा और नमकीन।
और साथ में मजे-मजे से,
खा लेगी वह रोटी तीन।
 
पर मैं तो इसमें भी खुश हूं, 
काम किसी के आता हूं।
नहीं भले ही पढ़ लिख पाया,
लेकिन भूख मिटाता हूं।

(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
ये भी पढ़ें
पेट की समस्या से निजात पाना है तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे