गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. bagh poem

बच्चों की कविता : झूठ बोलने की सजा

बच्चों की कविता : झूठ बोलने की सजा। Child poem - bagh poem
बाघ आ गया बाघ आ गया,
कहकर चरवाहा चिल्लाया।
 
आए गांव के लोग वहां तो,
बाघ किसी ने वहां न पाया।
 
झूठ बोलकर चरवाहे ने,
बार-बार विश्वास गंवाया।
 
किंतु बाघ जब सच में आया,
कोई बचाने उसे न आया।
 
झूठ बोलने वालों का तो,
हाल यही है होता आया।
 
दुनिया वालों को ऐसा यह,
काम कभी बिलकुल न भाया।
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हिन्दी निबंध