मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. torture of winter continues in Kashmir
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (11:38 IST)

Cold in Kashmir: कश्मीर में सर्दी का सितम जारी, गुलमर्ग में पारा शून्य से 8 डिग्री नीचे

Cold in Kashmir: कश्मीर में सर्दी का सितम जारी, गुलमर्ग में पारा शून्य से 8 डिग्री नीचे - torture of winter continues in Kashmir
Cold in Kashmir: उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग (Gulmarg) में न्यूनतम तापमान (minimum temperature) शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया तथा यह घाटी में रात में सबसे ठंडा (coldest) स्थान रहा। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि श्रीनगर में बादल छाए रहने के कारण तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई।
 
उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है। श्रीनगर में रविवार को रात में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 
अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में 1.1 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने घाटी में अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
यूपी में ट्रक ने लोडर वाहन को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत